scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशभीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में सीजन के पक्षियों की संख्या में वृद्धि

भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में सीजन के पक्षियों की संख्या में वृद्धि

Text Size:

केंद्रपाड़ा (ओडिशा), नौ जनवरी (भाषा) भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में इस साल प्रवासी पक्षियों की संख्या में आंशिक वृद्धि हुई है। वन विभाग द्वारा जारी ‘‘पक्षियों की गणना’’ रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आयी है।

इस रिपोर्ट के अनुसार प्रवासी पंछियों की संख्या इस सर्दी में बढ़कर 1,39,959 हो गयी जबकि पिछले साल इस राष्ट्रीय उद्यान में 1,38,107 पक्षी देखे गये थे। इस साल पक्षियों की 140 प्रजातियों की गिनती की गयी जबकि पिछले साल 144 प्रजातियां थीं।

विभाग ने कहा कि कई दुर्लभ एवं संकटापन्न प्रजातियां इस बार देखी गयीं। यह उद्यान ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 130 किलोमीटर की दूरी पर है।

राजनगर मैंग्रोव वन संभाग के संभागीय वन अधिकारी (वन्यजीव) अधीर बेहेरा ने कहा, ‘‘ गिनती करने वालों को राष्ट्रीय उद्यान के आर्द्रस्थलों पर पक्षियों के समूह नजर आये। यह इस बात का स्पष्ट संकेतक है कि भीतरकणिका पक्षियों को आकर्षित करने का अनुकूल स्थान है।’’

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments