scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतस्विट्जरलैंड, भारत नवोन्मेष मंच बनाने पर कर रहे हैं काम: स्विस राजदूत

स्विट्जरलैंड, भारत नवोन्मेष मंच बनाने पर कर रहे हैं काम: स्विस राजदूत

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) स्विट्जरलैंड, व्यापार और निवेश के नये अवसरों का उपयोग कर भारत के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के लिये उत्सुक है। साथ ही दोनों देश नवोन्मेष मंच सृजित करने के लिये भी काम कर रहे हैं। स्विट्जरलैंड के भारत में राजदूत राल्फ हेकनर ने सोमवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीद कहीं अधिक है। नवोन्मेष और मुक्त व्यापार समझौता द्विपक्षीय रिश्तों को अगले स्तर पर ले जा सकता है।

हेकनर ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि जब बात नवोन्मेष की आती है, दोनों देशों में काफी कुछ मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्विट्जरलैंड सबसे नवोन्मेषी देश है और भारत में अधिक नवाचार किये जा रहे हैं। इस लिहाज से मेरे हिसाब से सबसे महत्वपूर्ण और रणनीतिक नवोन्मेष के क्षेत्र में संबंध है। हम एक नवोन्मेष मंच बनाने के लिये भारत सरकार के साथ काम कर रहे हैं। यह मंच दोनों देशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों, आईआईटी और प्रौद्योगिकी संस्थानों और कंपनियों को साथ लाएगा।’’

नवोन्मेष मंच बनाने का विचार अभी प्रारंभिक चरण में है, और इस संबंध में एक पायलट परियोजना पर काम जारी है।

इसके अलावा, बौद्धिक संपदा अधिकार क्षेत्र में भी दोनों देशों में तालमेल बढ़ने की काफी संभावना है।

हेकनर ने कहा, ‘‘भारत जितना अधिक नवोन्मेषी होगा, उसकी आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) में उतनी ही अधिक रुचि होगी। स्विट्जरलैंड आईपीआर को बहुत अधिक महत्व देता है और भारत उस ओर आगे बढ़ रहा है। इससे कुछ दिलचस्प सहयोग का रास्ता खुलेगा।’’

उल्लेखनीय है कि वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक, 2022 में भारत 40वें स्थान पर है जबकि स्विट्जरलैंड पहले पायदान पर है।

व्यापार के मोर्चे पर, भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के बीच बातचीत जारी है। ईएफटीए आइसलैंड, लिस्टेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड का एक अंतर-सरकारी संगठन है

हेकनर ने कहा कि वह चाहेंगे कि भारत और ईएफटीए का मुक्त व्यापार समझौता तेजी से आगे बढ़े और निष्कर्ष पर पहुंचे।

भारत और स्विटजरलैंड के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2020-21 में करीब 11 अरब स्विस फ्रैंक था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस साल अपने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर देखना चाहता हूं… हम न केवल भारत की आजादी के 75 साल बल्कि दोस्ती के 75 साल भी मना रहे हैं।’’

राजदूत ने कहा, ‘‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मित्र देश मिलकर काम करें…।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments