scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशपालघर में मंदिर से 70,000 रू की नकदी चोरी

पालघर में मंदिर से 70,000 रू की नकदी चोरी

Text Size:

पालघर, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में एक मंदिर से अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर दानपेटी चुरा ली जिसमें 70,000 रू की नकदी और अन्य बहुमूल्य सामान था।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में दापोली गांव में रेणुका माता मंदिर में हुई। रविवार सुबह मंदिर के पुजारी ने मंदिर का ताला टूटा देखा और वहां से दानपेटिका तथा भगवान की चांदी की एक चेन नदारद थी।

पालघर जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के उपनिरीक्षक बी एम पवार ने बताया कि पुजारी पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) तथा 457 (अपराध करने की मंशा से रात में घर में घुसना) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments