चेन्नई, आठ जनवरी (भाषा) चेन्नई से सटे विशेष आर्थिक क्षेत्र श्रीसिटी में पिछले साल 13 नई कंपनियों ने निवेश के इरादे से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही यहां की इकाइयों ने कुल 750 करोड़ रुपये का निर्यात भी किया।
श्रीसिटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रवींद्र सनारेड्डी ने कहा, ”2022 हमारे लिए एक उल्लेखनीय वर्ष रहा है। हमारे साथ काम करने के लिए हम अपने सभी ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं। हम अपने विकास को बनाए रखते हुए 2023 में और अधिक रोमांचक विकास की उम्मीद करते हैं।’
सनारेड्डी ने कहा, ”श्रीसिटी में औद्योगिक इकाइयों ने वैश्विक उथल-पुथल के लिए मजबूत लचीलापन दिखाया है। निरंतर विकास का प्रदर्शन करने वाले विनिर्माताओं के लिए गुणवत्ता और स्थिरता सुनिश्चित करने वाली नवीनतम औद्योगिक तकनीकों को अपनाने से खुद के लिए एक स्थिति बनाई है।”
उन्होंने कहा कि श्रीसिटी में निर्माण शुरू करने वाले कुछ व्यवसायों में ईपैक ड्यूरेबल, ब्लू स्टार क्लाइमाटेक लिमिटेड, बेल फ्लेवर्स, ऑटोडाटा, डायकिन और हैवेल्स शामिल हैं। जबकि एनजीसी ट्रांसमिशन, शंकर सीलिंग, पैनासोनिक, नोवा एयर और ट्रूइन ने 2022 में परिचालन शुरू किया।
उन्होंने कहा कि श्री सिटी एयर कंडीशनर विनिर्माण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। यहां पर स्टार, एम्बर, ईपैक ड्यूरेबल और हैवेल्स जैसी कंपनियों ने अपने एयर कंडीशनर विनिर्माण की स्थापना की है।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
