scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमसमाज-संस्कृतिप्रियंका की एंट्री से लखनऊ के इस 'चाय वाले' के आए अच्छे दिन

प्रियंका की एंट्री से लखनऊ के इस ‘चाय वाले’ के आए अच्छे दिन

कांग्रेस कार्यालय के बाहर चिंकू जी चाय वाले के अच्छे दिन आ गए हैं. प्रियंका गांधी के लखनऊ आने के बाद से इस चाय वाले की बिक्री में लगभग 10 गुना इजाफा हुआ है.

Text Size:

लखनऊ: अपने रोड-शो के दौरान राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने लखनऊ के मशहूर टी-स्टाॅल की चाय पी थी, जिसकी चर्चा मीडिया में हुई, लेकिन असल मायनों में अच्छे दिन दूसरे चाय वाले के आए हैं. प्रियंका की एंट्री से यूपी कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे या नहीं इसका दावा तो कोई नहीं कर सकता, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के बाहर चिंकू जी चाय वाले के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं. प्रियंका के आने के बाद से इस चाय वाले की बिक्री में लगभग 10 गुना इजाफा हो गया है.

कांग्रेस कार्यालय के सामने लगने वाले इस टी-स्टाॅल के बाहर सुबह से लेकर रात तक भीड़ जुट रही है. कड़ी सुरक्षा के कारण यूपी कांग्रेस कार्यालय में सबकी एंट्री आसान नहीं है. जिलावार लिस्ट तैयार की गई है उसी के अनुसार समर्थकों की एंट्री हो रही है. ऐसे में चिंकू टी-स्टाॅल पर लोग खूब जुट रहे हैं.

टी-स्टाॅल के मालिक कृष्ण अवतार उर्फ चिंकू जी ने बताया कि एक दिन में लगभग 20 हजार की कमाई हुई, जबकि पहले औसतन 1 से 1.5 हजार रुपए की ही कमाई प्रतिदिन हो पाती थी. कई बार इससे भी कम, लेकिन जबसे प्रियंका गांधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया आए हैं उसके बाद से उनके ‘अच्छे दिन’ शुरू हो गए हैं. वह हर हफ्ते कांग्रेस कार्यालय आती रहें उनकी यही दुआ है. बता दें कि प्रियंका चार दिन के लिए यूपी कांग्रेस आई हुई हैं. वह कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रही हैं.

चिंकू की तरह ही आसपास के दूसरे टी-स्टाॅल व ठेले वालों की भी जमकर बिक्री हो रही है. यूपी कांग्रेस का दफ्तर पर प्रदेश भर के आसपास कांग्रेसी नेताओं ने डेरा जमा लिया है. एक अनुमान के मुताबिक 10 हजार से ज्यादा कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता आए हुए हैं. माॅल एवेन्यू इलाके में कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय है. इसके आसपास के सभी होटल बुक हो चुके हैं. देशभर से आई मीडिया का भी यहां जमावड़ा है.

प्रियंका की एक झलक देखने चले आए

प्रतापगढ़ से साईं लाल ने बताया कि वह नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और अब बाकि का जीवन कांग्रेस को देना चाहते हैं. उनके मुताबिक इंदिरा गांधी के रूप में प्रियंका आ चुकी हैं. वह उनकी एक झलक देखने के लिए तीन दिन से लखनऊ आए हुए हैं. इसी तरह संत कबीर नगर के अमित शंकर भी इस उम्मीद से आए हुए हैं कि शायद प्रियंका गांधी से एक मुलाकात हो जाए. हालांकि उनकी लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं (जिन्हें बुलाया गया) उसमें उनका नाम नहीं है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह मुलाकात करके ही वापस लौटेंगे.

चार दिनों से लखनऊ प्रवास के दौरान प्रियंका व ज्योतिरादित्य पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के नए और पुराने नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे शुरू हुई मीटिंग अगले दिन सुबह 5.30 बजे चली. इसी कारण कार्यालय के बाहर आयरन लेडी इज़ बैक के पोस्टर भी लग गए.

news on social culture
कांग्रेस कार्यालय के बाहर आयरन लेडी इज़ बैक के पोस्टर भी लग गए \ प्रशांत श्रीवास्तव

अधिकतर कांग्रेसियों में उत्साह है लेकिन कुछ चेहरों पर शिकन भी है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद कई पदाधिकारियों को बदला भी जा सकता है. पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इसका कारण ये है कि आलाकमान को यूपी से अब रिजल्ट चाहिए. पिछले कई साल से यूपी में कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर रही है. 2014 लोकसभा चुनाव व 2017 विधानसभा चुनाव में कई वरिष्ठ नेता हार गए. संगठन भी कमजोर हो गया. यही कारण है कि चुनाव से कुछ महीने पहले प्रियंका की एंट्री कराई गई है. कांग्रेसियों के हाव-भाव से लग रहा है कि प्रियंका यूपी कांग्रेस की कार्यशैली का तरीका बदलने जा रही हैं.

share & View comments