scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिदिल्ली MCD के सिविक सेंटर में भिड़े AAP-BJP पार्षद, मेयर के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

दिल्ली MCD के सिविक सेंटर में भिड़े AAP-BJP पार्षद, मेयर के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

सिविक सेंटर में यह मामला तब बढ़ा जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा नियुक्त किए गए सत्य शर्मा (अस्थायी स्पीकर) पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिला रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के लिए चुनाव शुक्रवार को होना था लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच सिविक सेंटर में हुई झड़प के बाद मेयर के चुनाव के बिना ही सदन की बैठक स्थगित कर दी गई.

पार्षदों ने शराब पी रखी थी वहीं कईयों के हाथों में ब्लेड भी थे.

सिविक सेंटर में यह मामला तब बढ़ा जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा नियुक्त किए गए सत्य शर्मा (अस्थायी स्पीकर) पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिला रहे थे.

आम आदमी पार्टी के पार्षदों वेल में आ गए और इसका विरोध करने लगे.

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सक्सेना पर आरोप लगाया कि वे भाजपा की मदद कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी ने 10 ऐसे सदस्यों को मनोनीत किया है जिनका संबंध भाजपा से है. वर्तमान में 250 सदस्यीय सदन में आप के 134 और भाजपा के 104 पार्षद हैं.

महापौर और उप महापौर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पार्षद सत्या शर्मा ने कहा, ‘एमसीडी सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है. अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.’ सदन की कार्यवाही पहले चार ‘एल्डरमैन’ के शपथ लेने के बाद एक घंटे के लिए स्थगित की गई थी.


यह भी पढ़ें: TMC के 25 साल- पार्टी और इसकी प्रमुख ममता बनर्जी को बंगाल में क्या चीज पॉपुलर बनाती है


कैसे शुरू हुआ विवाद

एमसीडी सदन में 10 ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही हंगामा होने लगा। ‘आप’ के कई विधायक और पार्षद पार्षद नारे लगाते हुए आसन के करीब पहुंच गए. उन्होंने निर्वाचित पार्षदों के बजाय ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया.

बैठक की शुरुआत भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उप महापौर पद के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में शपथ दिलाने के साथ हुई.

शर्मा के ‘एल्डरमैन’ मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने पर ‘आप’ के विधायक और पार्षद विरोध करने लगे। कई विधायक और पार्षद नारे लगाते हुए सदन में आसन के करीब पहुंच गए.

‘आप’ पार्षदों के पीठासीन अधिकारी की मेज सहित अन्य मेज पर खड़े होकर नारेबाजी करने के बीच शपथ दिलाने की प्रक्रिया रोक दी गई. भाजपा के पार्षद भी मेज के आसपास जमा हो गए. उन्होंने ‘आप’ और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी ‍शुरू कर दी. हंगामे के बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सदस्यों पर हाथापाई का आरोप भी लगाया.

‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि मनोनीत सदस्य (एल्डरमैन) एमसीडी सदन में कभी मतदान नहीं करते.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘न तो महापौर चुनाव में और न ही उप महापौर चुनाव में. उन्हें स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में भी वोट डालने की अनुमति नहीं है. भाजपा गलत तरीकों से अपने वोटों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है.’

वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए ‘आप’ की निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘वे चुनाव का सामना करने से डर क्यों रहे हैं? इससे एक फिर साबित होता है कि उन्हें स्थापित नियमों और मानदंडों में जरा-भी भरोसा नहीं है.’

बैठक एमसीडी मुख्यालय ‘सिविक सेंटर’ इमारत में हुई, जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

स्थायी समिति के छह सदस्य भी चुने जाएंगे. नौ पार्षदों वाली कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. ‘आप’ को 250 सदस्यीय एमसीडी में स्पष्ट बहुमत हासिल है.

हालांकि, कुछ भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि महापौर और उप महापौर चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि एमसीडी में दल-बदल कानून लागू नहीं होता और चुनाव में ‘क्रॉस-वोटिंग’ भी संभव है.

उन्होंने कहा है कि महापौर चुनाव गुप्त मतदान के जरिये होता है और पार्षद किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए स्वतंत्र हैं.

‘आप’ ने पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत दर्ज कर दिल्ली नगर निगम में भाजपा के 15 साल पुराने शासन का अंत कर दिया था. भाजपा एमसीडी चुनाव में 104 वार्ड में विजयी रही थी. बाद में, मुंडका के निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल भाजपा में शामिल हो गए थे.

महापौर चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 250 निर्वाचित पार्षदों के अलावा दिल्ली के सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सदस्य तथा 14 विधायक शामिल हैं. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में ‘आप’ के 13 और भाजपा के एक सदस्य को मनोनीत किया है.

महापौर चुनावों में कुल वोट 274 हैं. वोटों का गणित ‘आप’ के पक्ष में नजर आ रहा है, जिसके पास भाजपा के 113 के मुकाबले 150 वोट हैं.

कांग्रेस के नौ पार्षदों के नौ वोट और दो निर्दलीय पार्षदों के दो वोट भी हैं.

हालांकि, दिल्ली भाजपा के महापौर और उप महापौर पद के चुनावों में जीत दर्ज करने की संभावना न के बराबर है, लेकिन वह महत्वपूर्ण स्थायी समिति के तीन पद हासिल करने की कोशिश करेगी.

स्थायी समिति में 18 सदस्य होते हैं, जिनमें से 12 क्षेत्र से और छह सदन से चुने जाते हैं.

(उन्नति शर्मा और भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: अंजलि की मौत के मामले में सिर्फ CCTC फुटेज ही धुंधले नहीं है बल्कि TV रिपोर्टिंग भी भ्रम वाली थी


 

share & View comments