पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय की कड़ी पूछताछ के बीच, 49 साल के रॉबर्ट राजेन्द्र वाड्रा को फेसबुक पर दिव्यांग, गरीब बच्चों के साथ बिताए कुछ पलों का कोलाज (तस्वीरें) शेयर करने का समय तो मिल ही गया जिसमें उन्होंने लिखा है बस यही जीवन है.मैं क्या हूं क्या नहीं हूं, यह मुझे पता है. लेकिन मैं दूसरों के लिए मैं क्या कर सकता हूं, वो मैं करता हूं. वे इस तरह की तस्वीरें 2016 से लगा रहे हैं और खूब लगा रहे हैं.
शुरु में ये बात हैरान करती थी कि उनको गरीब-गुरबों और वंचितों में इतनी रुचि क्यों ले रहे हैं. 2014 के पहले रॉबर्ट वाड्रा की सोशल मीडिया छवि कुछ ऐसी सी दिखती थी:
अब वो ऐसे ज्यादा दिखते हैं
उनकी पर्सनेलिटी में आया ये बदलाव बिल्कुल सलमान खान सरीखा है. बैड बॉय की छवि बदलने के लिए सामाजिक कार्य करते दिखाई देना. शायद सल्लु भाई और दोस्तों के बीच रॉब के नाम से पहचाने जाने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक ही पीआर एजेंसी की सेवाएं ली हो.
पर ऐसा नहीं है कि रॉब ने मज़ा करना बंद कर दिया हो. वे ऐसी तस्वीरें अब भी लगाते है जैसी अपनी यूरोप की जून 2018 की होलिडे की तस्वीर:
पर बस इतना ही. शायद वो अब भी कार रेसिंग करने जाते हों पर उसका दिखावा नहीं करते जैसा कि वह 2009 में किया करते थे.
रॉब को दुनिया से प्रेम है और दुनिया ने भी उनसे प्रेम किया है. नये अवतार में आए रॉब गुड मॉर्निंग और प्रेरणादायक कोट्स से दिन की शुरुआत करते हैं. ये आप उनके फेसबुक पर देख सकते हैं, उनके ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर भी. और अगर आपका नंबर उनके पास है, वो शायद आपको वाट्सऐप पर भी आपको कभी-कभार संदेश भेज देंगे.
क्या हम ने आपको बताया कि वो वंचित बच्चों की मदद करना कितना पसंद करते हैं ?
ये नहीं है कि वो अपनी मुख्य शक्ति को नकारते हैं : जिम्मिंग. वे उनके जिम के वर्कआउट्स की तस्वीरे और विडियोज़ खुले दिल से शेयर करते हैं.
Robert Vadra यांनी वर पोस्ट केले शनिवार, २४ नोव्हेंबर, २०१८
अब वो सामाजिक रुप से जागरुक नागरिक हो गये हैं. ऐसा कोई सामाजिक सरोकार नहीं जिसमें वे अपनी आवाज़ न जोड़े बशर्ते कोई एक फोटो खींच रहा हो, देखिए इस तस्वीर में रॉब बाढ़ग्रस्त केरल के लिए सहायता सामग्री लेजाते ट्रक को हरी झंडी दिखा रहे हैं.
समय के अनुसार और समय के साथ चलते हुए वो बहुत धार्मिक भी हो गए है.
रॉब को रॉब बनना पसंद है और उनको ये और भी ज्यादा पसंद है कि मीडिया का उनपर ध्यान हो.
अगर आप उनके राजनीतिक बयानों पर रिपोर्ट करते हों या फिर उनके सामाजिक कार्यों की रिपोर्ट करो तो वो अपने सोशल मीडिया पर उसका खुल कर प्रसार करेंगे.
रॉब राहुल का समर्थन भी खूब करते हैं. हर सफल व्यक्ति के पीछे एक समर्थन करने वाला जीजा होता है:
माना कि उनकी भी कुछ मुश्किले हैं…
पर वे परिवार वाले हैं
उनके गोल्डन रिट्रीवर पिल्लों को उनका साथ पसंद है:
मोर उन्हें पसंद करते है:
उनकी पत्नी उनको प्यार करती है:
उनकी मांए उनको पसंद करतीं है
उन्हें अपने बच्चे बहुत प्यारे हैं ( हमारा उस कार को पास से देखने का बहुत मन है..)
उनका ज़बर्दस्त सेन्स ऑफ ह्यूमर है
वे खुद पर हंस सकते हैं. वो ऐसे टी शर्ट्स पहनते हैं जो दुनिया को अपनी गलती की याद दिलाते हैं. उन्होंने ऐसा ही टी शर्ट अपने बेटे के लिए भी ऑर्डर कर दिया है.
वो तो पहले ही राजनीतिक फैशन के ट्रेंडसेटर हो गये हैं:
अब जब उनकी पत्नी ने अंतत: राजनीति में प्रवेश कर लिया है, उनके इंतज़ार की घड़िया कम हो गईं है.
वो किसी भी चुनौती के लिए तैयार है. खासकर अगर ये राजनीति में आने की चुनौती हो.
कौन जाने रॉब राजनीति में किसी दिन लंबी उड़ान भर ले जैसे वे अपनी एलिप्टिगो में करते हैं:
वे चाचा नेहरू नं: दो हो सकते हैं
गुड लक रॉब