नई दिल्ली: रोहिणी में 36 वर्षीय महिला अपने किराए के मकान में कथित तौर पर मृत पाई गई. जानकारी के अनुसार महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ इस घर में रहती थी.
Woman found dead at her rented apartment in Delhi, live-in partner on run
Read @ANI Story | https://t.co/zWEjhnJd4J#Delhi #livein pic.twitter.com/3zUtec8RBx
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2023
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को रोहिणी दक्षिण थाना को सूचना मिली कि मंगोलपुर कलां गांव में एक इमारत की दूसरी मंजिल में एक महिला अपने कमरे में मृत पाई गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि महिला उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली थी.
शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि वह एक व्यक्ति के साथ घर में रह रही थी, जो आगरा का मूल निवासी है. पुलिस का मानना है कि वह पिछले 10 दिनों से अधिक समय से उसका लिव-इन पार्टनर था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर के मालिक ने बताया कि उसने दोनों को आखिरी बार गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे देखा था.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे जब मकान मालिक दूसरी मंजिल पर आया तो उसने महिला के कमरे का दरवाजा आंशिक रूप से खुला और शरीर में कोई हरकत होता नहीं पाया.’
जांच के दौरान शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले. शव को बीएसए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है.
इससे पहले दिल्ली के महरौली इलाके में लिव इन रिलेशन में रह रहे आफताब ने अपनी पार्टनर की हत्या कर उसके 36 टुकड़े किये थे.
इस मामले में भी पुलिस महिला के लिव इन पार्टनर पर शक जता रही है एवं उसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: ‘शर्म से माथा झुक गया’, कंझावला में 20 साल की स्कूटी सवार लड़की की मौत पर बोले LG वीके सक्सेना