scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशनेकां नेता ने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का अनुरोध किया

नेकां नेता ने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का अनुरोध किया

Text Size:

जम्मू, 31 दिसंबर (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सदहोत्रा ने शनिवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन से आग्रह किया कि वह घाटी के बाहर स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को तब तक घर से काम करने की अनुमति दे, जब तक कि उनके लिए कार्यालय जाकर काम करने की स्थिति अनुकूल नहीं हो जाती।

सदहोत्रा ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘कोविड महामारी घर से काम करने की संस्कृति का जीता जागता उदाहरण है और कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों के कमजोर वर्गों के लिए यह तरीका अपनाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि सरकार घाटी में एक के बाद एक बर्बर हत्याओं के बाद कर्मचारियों में विश्वास पैदा करने में नाकाम रही है।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments