scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीति'2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के पीएम चेहरा होने से कोई समस्या नहीं'- नीतीश कुमार

‘2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के पीएम चेहरा होने से कोई समस्या नहीं’- नीतीश कुमार

नीतीश ने यह भी दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए ‘दावेदार नहीं’ हैं. हालांकि, उन्होंने भाजपा विरोधी-दलों को एकजुट करने की प्रतिबद्धता जताई है.

Text Size:

नई दिल्ली: शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को साफ किया कि राज्य में उनकी सहयोगी कांग्रेस द्वारा अगले आम चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने से उन्हें कोई समस्या नहीं है.

नीतीश मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाल के उस बयान के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे कि जिसमें उन्होंने राहुल को 2024 के लोकसभा चुनावों में ‘विपक्ष का पीएम चेहरा’ होने की बात कही गई थी.

नीतीश ने कहा, ‘हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है. जब सभी (विपक्षी) पार्टियां एक साथ बैठकर बात करेंगी, तब हम हर चीज पर फैसला करेंगे.’

साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए ‘दावेदार नहीं’ हैं. हालांकि, उन्होंने भाजपा विरोधी-दलों को एकजुट करने की प्रतिबद्धता जताई है.

शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मांग की कि उनकी पार्टी की तरफ से अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना चाहिए

बघेल ने कहा, ‘मैं कोई अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं कि मैं (प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार) घोषित कर दूं लेकिन कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के नाते आप पूछेंगे तो हां, राहुल गांधी जी को 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में लाना चाहिए, उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए। हमें जीत हासिल होगी.’

इससे एक दिन पहले ही, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा था कि राहुल गांधी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे.


यह भी पढ़ेंः भले ही मोदी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की विचारधारा पर कायम हों, पर स्थानीय राजनीति के सामने यह कमजोर पड़ जाता है


share & View comments