मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच धातु और बिजली शेयरों में जोरदार खरीदारी से इस साल के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 257.05 अंक चढ़कर 61,390.93 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 73.7 अंक बढ़कर 18,264.70 पर था।
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टाइटन, टाटा मोटर्स, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयर थे।
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई।
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.2 फीसदी गिरकर 82.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
