नई दिल्लीः रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के ऊपर से 100 से अधिक मिसाइलें दागीं. धमाकों की आवाज़ राजधानी कीव सहित कई शहरों में सुनाई दी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी खबर में यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से लिखा, ‘रूस ने गुरुवार सुबह 100 से अधिक मिसाइलें दागीं और राजधानी कीव सहित कई शहरों में धमाकों की आवाजें सुनी गईं.’
राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविक ने फेसबुक पर लिखा, ‘एक विशाल हवाई हमला. एक के बाद एक 100 से अधिक मिसाइलें’.
इसके अलावा यूक्रेन के माइकोलाइव क्षेत्र के प्रमुख ने भी हवा में रूसी मिसाइलों की सूचना दी.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस ने साल के इस समय के लिए इन हवाई हमलों को बचा कर रखा था.
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘उनका सपना है कि यूक्रेन के लोग नए साल को अंधकार और ठंड में मनाएंगे, लेकिन वे यूक्रेनियों को नहीं हरा सकते.’
russian terrorists have been saving one of the most massive missile attacks since the beginning of the full-scale invasion for the last days of the year.
They dream that Ukrainians will celebrate the New Year in darkness and cold.
But they cannot defeat the Ukrainian people.— Defense of Ukraine (@DefenceU) December 29, 2022
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस हवा और समुद्र के जरिए क्रूज मिसाइलों के साथ अलग-अलग दिशाओं से देश पर रात भर हमले कर रहा था.
राष्ट्रपति के एक अन्य सलाहकार माईखाइलो पोडोलीक ने कहा कि यूक्रेन में 120 से अधिक मिसाइलें दागी गईं.
पोडोलीक ने रूस द्वारा युद्ध समाप्त करने की पुतिन की टिप्पणी का संदर्भ देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हम शांतिपूर्ण समाधान के बारे में शांति सैनिकों से आने वाले प्रस्तावों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’
29.12.22. 120+ missiles over 🇺🇦 launched by the "evil Russian world" to destroy critical infrastructure & kill civilians en masse. We’re waiting for further proposals from "peacekeepers" about "peaceful settlement", "security guarantees for RF" & undesirability of provocations.
— Михайло Подоляк (@Podolyak_M) December 29, 2022
ऊर्जा बुनियादी ढांचे को संभावित नुकसान को कम करने के मकसद से ओडेसा और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की घोषणा की गई थी.
कीव, ल्वीव और खार्किव के मेयरों ने अपने शहरों में धमाकों की सूचना दी और यूक्रेन के रेलवे विभाग ने कहा कि बिजली कटौती के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहीं.
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर लिखा कि राजधानी में बिजली कटौती हो सकती है और निवासियों से अपने उपकरणों को चार्ज करने और पानी स्टॉक करके रखने का आग्रह किया.
गौरतलब है कि रूस ने इस साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर पहली बार हमला किया था.
इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में यह भी बताया कि 24 फरवरी से 29 दिसंबर तक यूक्रेनी बलों को कितना नुकसान पहुंचा है.
"Vengeance is Mine, I will repay."
Romans, 12:19Total combat losses of the enemy from Feb 24 to Dec 29: pic.twitter.com/I3rSezWyzQ
— Defense of Ukraine (@DefenceU) December 29, 2022
बता दें कि कुछ दिन पहले पुतिन ने कहा था, ‘हमारा लक्ष्य इस संघर्ष को समाप्त करना है. हम इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.हम अपने प्रयास जारी रखेंगे. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह सब समाप्त हो जाए और जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है.’
यह भी पढ़ेंः ‘अपने घर के चाकू तेज कर लो’, भड़काऊ भाषण के आरोप में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज