scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिराहुल पहुंचे अटल समाधि तो BJP ने उठाए सवाल, कहा- अंग्रेज का मुखबिर कहने वाले पांधी को पार्टी से हटाओ

राहुल पहुंचे अटल समाधि तो BJP ने उठाए सवाल, कहा- अंग्रेज का मुखबिर कहने वाले पांधी को पार्टी से हटाओ

सोमवार को राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और जवाहर लाल नेहरू के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के साथ साथ अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल जाकर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Text Size:

नई दिल्लीः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त दिल्ली में है. इस बीच वह इंदिरा गांधी जवाहर लाल नेहरू की समाधि स्थल के अलावा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर भी गए और श्रद्धांजलि अर्पित की.

हालांकि, बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए उनके इरादे पर सवाल उठाया है. बता दें कि बीजेपी ने यह बात इसलिए कही क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 1942 में आरएसएस के अन्य सदस्यों की तरह ही अटल बिहारी वाजपेयी ने भी भारत छोड़ो आंदोलन का बहिष्कार किया था और आंदोलन में भाग लेने वालों के खिलाफ ब्रिटिश मुखबिर की तरह काम किया.

हालांकि पांधी ने ट्वीट को डिलीट कर दिया है लेकिन बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि, संयोग नहीं प्रयोग समझिए. गौरव पांधी वाजपेयी जी का अनादर करते हैं और पवन खेड़ा जिन्ना की तारीफ करते हैं. राहुल गांधी सम्मान करने का दिखावा करते हैं लेकिन गौरव पांधी पर कोई ऐक्शन नहीं लेते. कांग्रेस जिन्ना को प्यार करती है और वाजपेयी का अनादर करती है.

आगे उन्होंने कहा कि गौरव पांधी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. कांग्रेस को इस मामले में अपना रुख साफ करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. पांधी को बर्खास्त करना चाहिए. नहीं तो हमें ऐसा लगेगा कि शब्द पांधी के, सोच राहुल गांधी की.

बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और जवाहर लाल नेहरू के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के साथ साथ अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल जाकर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. गांधी ने उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर फूल चढ़ाए. ऐसा करने वाले वह गांधी परिवार के पहले व्यक्ति बन गए हैं.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ऐसा करके वे संदेश देना चाहते हैं बीजेपी नफरत की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस प्यार की राजनीति करती है. क्योंकि अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कहती रही है कि बीजेपी ‘नफरत और डर की राजनीति’ करती है. साथ ही वह यह ऐसा करके पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीति का अंतर भी दिखाना चाहते हैं.


यह भी पढ़ेंः तुर्की शो में सिर तन से जुदा, क्रॉस बना नूपुर शर्मा की फोटो- उदयपुर दर्जी हत्या को किसने ‘उकसाया’


 

share & View comments