scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स की इकाई डीटीसी को करेगी 1,500 ई-बसों की आपूर्ति

टाटा मोटर्स की इकाई डीटीसी को करेगी 1,500 ई-बसों की आपूर्ति

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसकी शाखा टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी में 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत उसकी इकाई टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड डीटीसी को 12 साल के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की 1,500 इकाइयों की आपूर्ति, संचालन और उनका रखरखाव करेगी।

टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के अध्यक्ष असीम कुमार मुखोपाध्याय ने कहा, ‘‘लगभग एक दशक से डीटीसी के साथ हमारा मजबूत संबंध रहा है। यह ऑर्डर इस संबंध को और मजबूत करेगा। हमें विश्वास है कि दिल्ली के यात्रियों को हमारी इलेक्ट्रिक बसें टिकाऊ, सुरक्षित और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराएगी।’’

इस मौके पर डीटीसी की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में 1,500 इलेक्ट्रिक बसों के सबसे बड़े ऑर्डर के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करके खुश हैं। यह दिल्ली में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments