देहरादून, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नाबार्ड की मदद से राज्य में करीब 50,000 ‘पॉली हाउस’ बनाए जाएंगे।
धामी ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि ये सभी ‘पॉली हाउस’ दो साल के भीतर तैयार हो जाएंगे। इसके लिए नाबार्ड की मदद ली जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के कई कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि चार मैदानी जिलों- देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल के उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये बाजरा उपलब्ध कराया जाना है, जिसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10 हजार टन बाजरा खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे बाजरा की खेती को बढ़ावा देने के अलावा किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी।
भाषा
जितेंद्र प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
