scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअपोलो लॉजिसॉल्यूशंस ने केआईएफटीपीएल को 156 करोड़ रुपये में बेचा

अपोलो लॉजिसॉल्यूशंस ने केआईएफटीपीएल को 156 करोड़ रुपये में बेचा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) अपोलो लॉजिसॉल्यूशंस ने शुक्रवार को कहा कि उसने काशीपुर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फ्रेट टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (केआईएफटीपीएल) को 156 करोड़ रुपये में गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स को बेच दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कदम अनुबंध लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण क्षमता जोड़ने और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति के तहत उठाया गया है। कंपनी ने कहा कि केआईएफटीपीएल उसकी भावी रणनीतिक योजना का हिस्सा नहीं थी।

अपोलो लॉजिसॉल्यूशंस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजा कंवर ने कहा, ”लंबी अवधि की व्यावसायिक रणनीति के तहत कंपनी ऐसी संपत्तियों और क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो हमें व्यापार वृद्धि की अगली बड़ी लहर को हासिल करने में मदद करे।”

कंपनी फिलहाल 21 लाख वर्ग फुट क्षेत्र के गोदामों का संचालन कर रही है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments