scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी को आईएफसी से हरित किफायती आवास इकाइयों के लिए 40 करोड़ डॉलर का कर्ज मिला

एचडीएफसी को आईएफसी से हरित किफायती आवास इकाइयों के लिए 40 करोड़ डॉलर का कर्ज मिला

Text Size:

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने जलवायु लक्ष्यों के तहत हरित किफायती आवास इकाइयों के वित्तपोषण के लिए एचडीएफसी को 40 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया है।

दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को अलग-अलग बयान में बताया कि ऋण से हरित आवास में वृद्धि होगी, शहरी आवास की खाई को पाटने में मदद मिलेगी और किफायती जलवायु के अनुकूल घरों तक पहुंच बढ़ेगी।

इसके अलावा बड़ी संख्या में रोजगार के मौके तैयार होंगे और दीर्घकालिक व्यापार विकास सुनिश्चित करने के साथ ही अधिक टिकाऊ वृद्धि को हासिल करने में मदद मिलेगी।

एचडीएफसी के अनुसार उसने आईएफसी से मिले वित्त पोषण का 75 प्रतिशत यानी 30 अरब डॉलर पर्यावरण के अनुकूल किफायती आवास विकास के लिए रखा है।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments