scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतआईओसी ने अपने पेट्रोल पंपों के लिए रिलायंस जियो की प्रबंधित नेटवर्क सेवाओं को चुना

आईओसी ने अपने पेट्रोल पंपों के लिए रिलायंस जियो की प्रबंधित नेटवर्क सेवाओं को चुना

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अपने पेट्रोल पंप नेटवर्क के 20 प्रतिशत हिस्से को जोड़ने के लिए रिलायंस जियो की प्रबंधित नेटवर्क सेवा का चयन किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि जियो 7,200 आईओसी साइटों को एसडी-डब्ल्यूएएन प्रबंधित सेवा समाधान, जीरो-टच प्रोविजनिंग और चौबीस घंटे वास्तविक समय पर निगरानी व्यवस्था से जोड़ेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘जियो को ‘एसडी-डब्ल्यूएएन’ समाधान प्रदान करने के लिए आईओसी से ठेका मिला है।’’

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की उद्यम शाखा, जियो बिजनेस पांच साल की अवधि के लिए आईओसी के 7,200 खुदरा बिक्री केन्द्रों में ‘एसडी-डब्ल्यूएएन’ (सॉफ्टवेयर डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क) की तैनाती और प्रबंधन करेगी।

रिलायंस जियो के उपक्रम प्रमुख प्रतीक पशिन ने कहा, ‘‘हम अपने ‘मेड इन इंडिया’ प्रबंधित नेटवर्क समाधान के साथ देश में सबसे बड़े ‘एसडी-डब्ल्यूएएन’ नेटवर्क को लागू करके आईओसी की डिजिटल परिवर्तन यात्रा का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।’

भाषा राजेश राजेश अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments