इंडिगो फ्लाइट में नौकर बनाम कर्मचारी की बहस काफी बेतुकी है. लेकिन बदतमीजी करने वाले पैसेंजर के सामने खड़ी फ्लाइट अटेंडेंट ने श्रम की गरिमा, सम्मान पर अच्छी बहस छेड़ दी है. सबसे अहम है ‘नौकर’ सामंती शब्द है और वर्तमान से ताल्लुक नहीं रखता है. हम सभी कर्मचारी हैं.
चीन में कोविड मामलों ने नई दिल्ली में खतरे की घंटी बजा दी है लेकिन भारत को घबराना नहीं बल्कि तैयारी करनी चाहिए
चीन में मई से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. मौजूदा उछाल नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था. भारत में चर्चा किस वजह से शुरू हुई, यह अभी साफ नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने संसद को बताया कि भारत में प्रतिदिन औसतन 153 मामले रिकॉर्ड हो रहे हैं. तैयार रहना अच्छी बात है लेकिन दहशत फैलाना नहीं.