अहमदाबाद, 21 दिसंबर (भाषा) दुनिया के कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को अधिकारियों को दूसरे देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों की ‘‘अनिवार्य’’ जांच करने का आदेश दिया।
अधिकारियों ने कहा कि यह भी सामने आया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कम से कम दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे। दोनों ही मामले जिन लोगों में पाए गए थे, वे विदेश से लौटे थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ऋषिकेश पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रशासन को सतर्क रहने और कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैठक के दौरान राज्य भर के स्वास्थ्य केंद्रों और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों, वेंटिलेटर, दवाओं और ऑक्सीजन की आपूर्ति की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
उल्लेखनीय है कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कारण ही चीन में वर्तमान में कोविड के मामलों में अचानक तेजी से वृद्धि हो रही है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.