नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय सार्वजनिक खरीद के लिए तैयार किए गए मंच सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के मौजूदा सॉफ्टवेयर का अद्यतन करके अधिक बेहतर पोर्टल की पेशकश करेगा।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि मौजूदा सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाया जाएगा और काम पूरा होने में एक साल से अधिक का समय लग सकता है।
जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी के सिंह ने कहा कि उन्होंने परियोजना के लिए अनुरोध पत्र जारी किए हैं और इसे सफल बोलीदाता को सौंपा जाएगा।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि इसपर काम अगले साल जनवरी से शुरू होगा और पोर्टल का बेहतर संस्करण आने में करीब 16-17 महीने लगेंगे।
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी के लिए अगस्त, 2016 में इस पोर्टल को शुरू किया गया था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
