scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतयात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त क्षमता तैयार करें: नागर विमानन मंत्रालय

यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त क्षमता तैयार करें: नागर विमानन मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को मुंबई और बेंगलुरू हवाई अड्डों के संचालकों से यात्रियों की अत्यधिक आवाजाही को संभालने के लिए अतिरिक्त क्षमता तैयार करने को कहा।

मंत्रालय ने साथ ही कहा कि जहां भी जरूरी हो, हवाई अड्डे की प्रणाली और प्रक्रियाओं को नए सिरे से डिजाइन किया जाए।

विभिन्न हवाई अड्डों पर भीड़ की शिकायतों के मद्देनजर मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे हालात दोबारा पैदा होने की आशंका कम है।

नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को व्यस्त अवधि के दौरान भीड़भाड़ कम करने के उपायों पर चर्चा के लिए मुंबई और बेंगलुरु हवाई अड्डों के संचालकों के साथ बैठक की।

बैठक में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments