scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतडेल्हीवरी करेगी एल्गोरिद्म टेक का अधिग्रहण

डेल्हीवरी करेगी एल्गोरिद्म टेक का अधिग्रहण

Text Size:

मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी ने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पुणे स्थित आपूर्ति श्रृंखला समाधान प्रदाता ‘एल्गोरिद्म टेक’ का अधिग्रहण करने की मंगलवार को घोषणा की।

डेल्हीवरी लिमिटेड ने इस सौदे के आकार का खुलासा न करते हुए कहा कि एल्गोरिद्म टेक लेनदेन पूरा होने के बाद उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई के रूप में काम करेगी। लेनदेन के अगले महीने तक पूरा होने की उम्मीद है।

वर्ष 2003 में स्थापित एल्गोरिद्म टेक ग्राहकों को विभिन्न क्षेत्रों, मसलन रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं (एफएमसीजी), दवा, इस्पात, वाहन और दूरसंचार के लिए सभी आपूर्ति श्रृंखला समाधान एवं निष्पादन उत्पाद उपलब्ध कराती है।

कंपनी ने कहा कि डेल्हीवरी की आपूर्ति श्रृंखला समाधान व्यवसाय में इसके भंडारण, परिवहन संचालन, बुनियादी ढांचा, नेटवर्क और प्रौद्योगिकी शामिल है, जो इसे व्यापक तथा एकीकृत लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाती है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments