scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदिसंबर, 2023 में 18,000 अंक पर सीमित रह सकता है निफ्टीः यूबीएस

दिसंबर, 2023 में 18,000 अंक पर सीमित रह सकता है निफ्टीः यूबीएस

Text Size:

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) स्विस ब्रोकरेज फर्म यूबीएस सिक्योरिटीज ने शेयरों में परिवारों के निवेश में गिरावट आने, विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और बढ़ती बैंक ब्याज दरों को देखते हुए निफ्टी के लिए अगले साल का लक्ष्य घटाते हुए 18,000 कर दिया है।

यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया के रणनीतिकार सुनील तिरुमलई ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर, 2023 में एनएसई के मानक सूचकांक निफ्टी का स्तर 18,000 तक सीमित रह सकता है जो निफ्टी के मौजूदा स्तर से भी चार प्रतिशत नीचे है।

निफ्टी सोमवार को 151 अंक की बढ़त के साथ 18,452 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले सप्ताह के दो आखिरी कारोबारी दिनों में इसमें दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अगले साल दिसंबर में निफ्टी का ऊपरी स्तर 19,700 जबकि निचला स्तर 15,800 अंक का रह सकता है। इस तरह निफ्टी का आधार 18,000 अंक पर रहने का अनुमान है।

हालांकि, यूबीएस सिक्योरिटीज बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स के लिए अपना लक्ष्य नहीं जारी करता है।

तिरुमलई ने कहा कि अगले 12 महीनों में बाजार की दिशा पर मूल्यांकन में होने वाले बदलावों का असर पड़ेगा।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments