scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशमुंबई: बार पर छापे में तहखाने से बरामद की गई 17 महिलाएं, 25 लोग गिरफ्तार

मुंबई: बार पर छापे में तहखाने से बरामद की गई 17 महिलाएं, 25 लोग गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) मुंबई के दहिसर इलाके में एक बार की सुविधा देने वाले रेस्तरां पर छापा मारा गया, जिसमें 17 महिलाओं को एक विशेष रूप से बनाए गए तहखाने से सुरक्षित निकाला गया। कई अन्य महिलाएं यहां नाचते हुए मिलीं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दहिसर पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को हुई छापेमारी में 19 ग्राहकों और रेस्तरां के प्रबंधक सहित छह कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, “हमने चार महिलाओं को डांस फ्लोर पर पाया, जबकि 17 महिलाएं इस तरह के छापे के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए एक विशेष रूप से बने तहखाने में मिलीं। उन्हें बचा लिया गया और जाने दिया गया।”

उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments