नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की साजिश से जुड़े एक मामले के संबंध में एक और व्यक्ति को शुक्रवार को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया। राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
मदुरै के नेलपेट्टाई निवासी उमर शेरिफ आर उर्फ ‘उमर जूस’ इस मामले में गिरफ्तार किया गया 10वां आरोपी है। एक अधिकारी ने कहा कि यह मामला यहां एनआईए पुलिस थाने में 19 सितंबर को दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न समूहों के बीच धर्म के आधार पर शत्रुता फैलाना जैसी गैर कानूनी गतिविधियों की साजिश रचने और इसमें संलिप्त रहने के अलावा सामुदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि उसकी मंशा सामाजिक शांति और सौहार्द में व्यवधान डालकर भारत के प्रति असंतोष पैदा करने की थी।
एनआईए ने कहा कि जांच से खुलासा हुआ है कि शेरिफ आर (43) ने मदुरै में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के कैडर के लिए घातक हथियारों से युक्त कई शारीरिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और प्रदर्शन आयोजित किये थे।
प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह से प्रशिक्षित कैडर का इस्तेमाल जिला और राज्य स्तर पर पीएफआई नेताओं द्वारा चुने गये लक्ष्यों पर हमला करने के लिए किया जाता था।
भाषा
संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
