scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतडीपीआईआईटी विनिर्माण, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 24 क्षेत्रों के साथ कर रहा काम

डीपीआईआईटी विनिर्माण, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 24 क्षेत्रों के साथ कर रहा काम

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा और वाहन कल-पुर्जे सहित 24 क्षेत्रों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। डीपीआईआईटी ने कहा कि समग्र और समन्वित तरीके से इन क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने के प्रयास जारी है।

बयान में कहा गया, ”डीपीआईआईटी 24 उप-क्षेत्रों के साथ मिलकर काम कर रहा है। इन्हें भारतीय उद्योगों की ताकत और प्रतिस्पर्धी बढ़त, निर्यात की संभावना और रोजगार में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए चुना गया है।”

डीपीआईआईटी द्वारा चुने गए क्षेत्रों में फर्नीचर, एयर-कंडीशनर, फुटवियर, वाहन कलपुर्जा, एल्युमिनियम, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि रसायन, इस्पात, कपड़ा, ईवी कलपु्र्जा और इंटीग्रेटेड सर्किट, एथनॉल, सिरेमिक, सेट टॉप बॉक्स, रोबोटिक्स, टीवी, क्लोज सर्किट कैमरा, खिलौने, ड्रोन, खेल के सामान और जिम उपकरण शामिल हैं।

बयान के मुताबिक ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का दूसरा चरण इन 27 क्षेत्रों पर आधारित है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments