scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे

हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे

Text Size:

शिमला, 16 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को शपथ लेंगे, जब इसी दिन से राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू होगा। शुक्रवार को यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

राज्य की 14वीं विधानसभा का यह पहला सत्र होगा।

अधिसूचना के मुताबिक, 23 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 24 दिसंबर को चर्चा होगी और उसी दिन इसे पारित किया जाएगा।

नवनिर्वाचित विधानसभा के वरिष्ठतम सदस्य चंद्र कुमार को बुधवार को अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था। कुमार, छह बार के विधायक और पूर्व लोकसभा सदस्य हैं।

वह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे और नए अध्यक्ष के चुने जाने तक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को विभागों का आवंटन किया था। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार इंतजार है।

गत 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीट जीतकर कांग्रेस ने भाजपा से राज्य की सत्ता छीन ली थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 25 सीट मिली थी, जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments