scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशदलबदलू विधायकों कामत, लोबो को अयोग्यता याचिका पर जवाब देने के लिए एक महीने का समय दिया गया

दलबदलू विधायकों कामत, लोबो को अयोग्यता याचिका पर जवाब देने के लिए एक महीने का समय दिया गया

Text Size:

पणजी, 16 दिसंबर (भाषा) गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने विधायकों दिगंबर कामत और माइकल लोबो को कांग्रेस द्वारा उनके खिलाफ दायर अयोग्यता याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए शुक्रवार को 30 दिन का समय दिया।

कामत और लोबो इस साल सितंबर में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये थे।

अध्यक्ष के समक्ष अयोग्यता याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई और इस दौरान दोनों प्रतिवादियों कामत और लोबो ने इसका जवाब देने के लिए 30 दिन का समय मांगा। उनका अनुरोध मंजूर कर लिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री कामत, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष लोबो और कांग्रेस के छह अन्य विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिससे विपक्षी दल को करारा झटका लगा था।

कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पाटकर ने कामत और लोबो के खिलाफ याचिका दायर कर उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की थी।

तावड़कर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘शुक्रवार को याचिका की सुनवाई के दौरान, दोनों प्रतिवादियों कामत और लोबो ने जवाब देने के लिए 30 दिन का समय मांगा, जिसे मंजूर कर लिया गया।’’

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments