scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतआईआरएम एनर्जी ने आईपीओ के लिए सेबी से मांगी मंजूरी

आईआरएम एनर्जी ने आईपीओ के लिए सेबी से मांगी मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) शहरी गैस वितरण कंपनी आईआरएम एनर्जी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है।

इस सिलसिले में आईआरएम एनर्जी ने सेबी के समक्ष शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

आईपीओ की मंजूरी के लिए दाखिल मसौदा रेड हेरिंग दस्तावेज (डीआरपीएच) के मुताबिक, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जानी है। इस तरह यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) वाला होगा।

हालांकि अहमदाबाद स्थित यह कंपनी आईपीओ से पहले ही 20 लाख इक्विटी शेयरों को बेच सकती है। यदि यह आवंटन पूरा हो गया तो फिर निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

कंपनी के प्रवर्तकों के पास इस समय आईआरएम एनर्जी में 67.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments