scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : तीन किशोर लापता, अपहरण का मामला दर्ज

महाराष्ट्र : तीन किशोर लापता, अपहरण का मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 16 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उत्तान में तीन किशोर दोस्त अपने इलाके से लापता हो गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किशोरों की उम्र करीब 16 साल है और बुधवार शाम से उनका पता नहीं चल पा रहा है।

मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय के तहत उत्तान थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘उत्तान के धावगी में रहने वाले तीन लड़के खेलने गए थे लेकिन वे घर नहीं लौटे हैं। उनके परिजनों ने हर जगह उनकी खोज की लेकिन उन्हें तलाशने में नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।’’’

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments