scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएयरटेल के उपाध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, निवेश प्रस्तावों पर हुई चर्चा

एयरटेल के उपाध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, निवेश प्रस्तावों पर हुई चर्चा

Text Size:

लखनऊ, 15 दिसंबर (भाषा) भारती एंटरप्राइजेज (एयरटेल) के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और प्रदेश में डिजिटल इंडिया मिशन के क्रियान्वयन, संचार सुविधाओं की बेहतरी तथा भारती समूह के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान मित्तल ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े क्षेत्रफल और विशाल आबादी वाले राज्य में उच्चस्तरीय संचार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उनकी कंपनी प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था और निवेश के अनुकूल नीतियों का जिक्र करते हुए मित्तल ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश में निवेश के नये प्रस्ताव भी रखे।

उन्होंने कहा कि भारती एंटरप्राइजेज उत्तर प्रदेश में डेटा सेंटर, डिजिटल बैंकिंग और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की इच्छुक है और इस संबंध में पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। सुदूर क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट संपर्क सुनिश्चित करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए उनका समूह योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मित्तल को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उनके समूह द्वारा जो भी प्रयास किए जाएंगे, राज्य सरकार उसमें हरसंभव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ के अपने संकल्प पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश के हर गांव, कस्बे और नगर में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिलें। इस दिशा में इंटरनेट तकनीक के व्यापक उपयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया मिशन नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण आधारशिला है।

मुख्यमंत्री ने अगले साल 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के लिए भारती समूह को आमंत्रित भी किया।

भाषा सलीम राजकुमार अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments