scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमखेलनदीम और उत्कर्ष चमके, झारखंड के खिलाफ केरल के छह विकेट पर 276 रन

नदीम और उत्कर्ष चमके, झारखंड के खिलाफ केरल के छह विकेट पर 276 रन

Text Size:

रांची, 13 दिसंबर (भाषा) झारखंड की शाहबाज नदीम और उत्कर्ष सिंह की स्पिन जोड़ी ने मिलकर पांच विकेट चटकाए लेकिन इसके बावजूद केरल की टीम मंगलवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्रिकेट ग्रुप सी मैच के पहले दिन छह विकेट पर 276 रन बनाने में सफल रही।

बाएं हाथ के स्पिनर नदीम (108 रन पर तीन विकेट) ने संजू सैमसन (72) और रोहन कुन्नुमल (50) सहित तीन विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर उत्कर्ष ने भी 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने रोहन प्रेम (79) को पवेलियन भेजा।

हाल में भारत ए टीम में जगह बनाने वाले कुन्नुमल ने रोहन प्रेम के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

दिन का खेल खत्म होने पर अक्षय चंद्रन 39 जबकि सिजोमोन जोसेफ 28 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों अब तक 51 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

बेंगलुरू में कर्नाटक की टीम निकिन जोस की 62 रन की पारी के बावजूद 40 ओवर के खेल के दौरान सेना के खिलाफ छह विकेट पर 148 रन बनाकर संकट में थी। सेना की ओर से दिवेश पठानिया ने 40 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

पुडुचेरी में मेजबान टीम ने सागर उदेशी (36 रन पर चार विकेट) और अंकित शर्मा (78 रन पर चार विकेट) की बदौलत छत्तीसगढ़ को 162 रन पर समेट दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से शाहनवाज हुसैन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

इसके जवाब में पुडुचेरी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने नौ ओवर में 17 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे। दोनों विकेट अजय मंडल के खाते में गए।

पोरवोरिम में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में गोवा ने सुयश प्रभुदेसाई (नाबाद 81) और स्नेहल कौथंकर (59) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 210 रन बनाए। अनिकेत चौधरी ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

भाषा

सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments