scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअसम: पुरबी डेयरी ने दूध खरीद दर में की बढ़ोतरी

असम: पुरबी डेयरी ने दूध खरीद दर में की बढ़ोतरी

Text Size:

गुवाहाटी, 12 दिसंबर (भाषा) पश्चिम असम दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (वामूल) ने सोमवार को कहा कि उसने दूध खरीद दर में तत्काल प्रभाव से दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इससे हजारों किसानों को फायदा होगा।

पुरबी डेयरी ब्रांड के तहत दूध और दुग्ध उत्पादों का विपणन करने वाली गुवाहाटी स्थित सहकारी संस्था के इस निर्णय से लगभग 25,000 डेयरी किसानों को सीधा लाभ होगा।

वामूल ने एक बयान में कहा, ‘‘पुरबी डेयरी ने अपने उत्पादक सदस्यों को दिए जाने वाले दूध खरीद मूल्य में वृद्धि की है। 11 दिसंबर से सभी दूध उत्पादकों को चार प्रतिशत वसा और 8.5 प्रतिशत एसएनएफ (सॉलिड नॉट फैट) वाले दूध के लिए 39 रुपये प्रति किलोग्राम का मूल मूल्य मिलेगा।’’

इस संशोधन के साथ, दूध खरीद मूल्य ‘वामूल’ के सभी परिचालन क्षेत्रों में एक समान हो जाएगा।

दुग्ध सहकारी समिति ने दुग्ध उत्पादकों के लिए मूल्यवर्धन के लिए 11 दिसंबर से 20 जनवरी, 2023 की अवधि के लिए प्रोत्साहन की भी घोषणा की है।

वामुल ने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान आधार दर 40 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जो माघ बिहू सत्र के दौरान डेयरी किसानों को एक प्रमुख आय प्रोत्साहन प्रदान करेगी।’’

इसने आगे कहा कि अंतिम खरीद मूल्य सीधे दूध की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा और यदि कोई किसान उच्च गुणवत्ता वाला दूध उपलब्ध कराने में सक्षम है, तो खरीद मूल्य 45 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो सकता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments