scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेलराउंडग्लास पंजाब ने 1-0 की जीत के साथ रीयल कश्मीर के अजेय अभियान को खत्म किया

राउंडग्लास पंजाब ने 1-0 की जीत के साथ रीयल कश्मीर के अजेय अभियान को खत्म किया

Text Size:

श्रीनगर, 12 दिसंबर (भाषा) प्रांजल भूमिज के गोल से राउंडग्लास पंजाब एफसी ने सोमवार को यहां नौ खिलाड़ियों के खेल रहे रीयल कश्मीर एफसी को आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 1-0 से हरा दिया।

इस जीत से पंजाब एफसी की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि कश्मीर की टीम का टूर्नामेंट में अजेय अभियान भी खत्म हो गया।

मैच का एकमात्र गोल प्रांजल ने 21वें मिनट में कृष्णानंदा सिंह के पास पर किया।

पंजाब एफसी की टीम के पास 36वें मिनट में बढ़त दोगुनी करने का मौका था। कृष्णानंदा ने बाएं छोर मूव बनाया लेकिन उनका शॉट निशाने से दूर रहा।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments