scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलदीप्ति और ऋचा की आक्रामक पारियों से भारत ने पांच विकेट पर 172 रन बनाये

दीप्ति और ऋचा की आक्रामक पारियों से भारत ने पांच विकेट पर 172 रन बनाये

Text Size:

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) हरफनमौला दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष की आक्रामक 36-36 रन की पारियों के दम पर भारत ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन बनाये।

दीप्ति ने 15 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके जड़े जिसमें मेगन शट की आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार चार चौके लगाये।

ऋचा ने 20 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाने के अलावा देविका वैद्य के साथ पांचवें विकेट के लिए तेजी से 56 रन की साझेदारी की। देविका 24 गेंद में 25 रन पर नाबाद रही।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शेफाली वर्मा ने शट के पहले ओवर में चौका और छक्का लगाया।

अनुभवी स्मृति मंधाना (22 गेंद में 28 रन) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रही किम गार्थ की गेंद पर चौका जड़ा। शेफाली ने अगले ओवर में एलीस पैरी की गेंद पर ऑफ साइड में करारा छक्का जड़ा।

पैरी ने हालांकि शेफाली को आउट कर 10 गेंद में 21 रन की उनकी आक्रामक पारी को खत्म किया।

स्मृति ने अगले ओवर में गार्थ के खिलाफ चार चौके जड़े जिससे भारत का स्कोर चार ओवर के बाद एक विकेट 45 रन हो गया। टीम ने इस ओवर से 17 रन जुटाये।

अगले ओवर में जेमिमाह रोड्रिग्स लगातार चार डॉट गेंद खेलने के बाद दबाव में आ गयी और खाता खोले बगैर पैरी की गेंद पर एनाबेल सदरलैंड को कैच थमा बैठी।

पावर प्ले के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 48 रन था।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑफ स्पिनर एशलीग गार्डनर के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन सदरलैंड ने बेथ मूनी के हाथों मंधाना को कैच कराकर भारत को बड़ा झटका दिया।

इसके कुछ ओवर के बाद गार्थ ने हरमनप्रीत को आउट किया। भारतीय टीम 13 ओवर के बाद चार विकेट पर 87 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी।

इसके बाद ऋचा ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए आलना किंग के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़े। देविका ने भी अगले ओवर में जेस जॉनासन के खिलाफ छक्का लगाया।

ऋचा के आउट होने के बाद दीप्ति ने तेजी से रन बटोरे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments