scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत बॉन्ड ईटीएफ को 2.8 गुना अभिदान, 2,800 करोड़ रुपये जुटाए गए

भारत बॉन्ड ईटीएफ को 2.8 गुना अभिदान, 2,800 करोड़ रुपये जुटाए गए

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के चौथे चरण को 2.8 गुना अभिदान मिला है। अबतक इसके जरिये 2,800 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुनिक कांत पांडेय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईटीएफ की नई कोष पेशकश दो दिसंबर को खुलकर आठ दिसंबर को बंद हुई। इन निर्गम का आकार 1,000 करोड़ रुपये था और इसमें 4,000 करोड़ रुपये के अधिक अभिदान को रखने का विकल्प भी रखा गया था।

पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत बॉन्ड ईटीएफ के अप्रैल, 2033 निर्गम को 1,000 करोड़ रुपये के आकार पर 2.8 गुना अभिदान मिला है। इस निर्गम के जरिये 2,800 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए हैं।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments