वडगाम (गुजरात), आठ दिसंबर (भाषा) गुजरात विधानसभा की वडगाम सीट पर बृहस्पतिवार को तेजतर्रार दलित नेता और कांग्रेस के मौजूदा विधायक जिग्नेश मेवाणी ने अपना कब्जा बरकरार रखा। मेवाणी मतगणना के शुरुआती दौर में पिछड़ते दिख रहे थे।
मेवाणी को 93,848 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मणिभाई वाघेला को हराया, जिन्हें 89, 052 वोट हासिल हुए। जीत का अंतर 4,928 वोट रहा।
साल 2017 के चुनाव में, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट वडगाम पर मेवाणी ने कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी।
वाघेला साल 2017 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। साल 2012 से 2017 तक वह इस सीट पर कांग्रेस के विधायक रहे थे।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.