नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बार फिर भाजपा ने आज़म खान का किला ढहा दिया है. यहां की सीट पर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम रजा को हराकर भाजपा के आकाश सक्सेना ने जीत हासिल की है.
आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 33,702 वोटों से हराया है. सक्सेना को 80,964 वोट मिले हैं जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 47,262 वोट प्राप्त हुए हैं.
गौरतलब है कि रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 33.94 फीसदी मतदान हुआ था. इसको लेकर सपा ने आरोप लगाया है कि है सरकार ने वहां लोगों को वोट देने से रोका है, जिसकी वजह से कम मतदान हुआ है. सपा महासचिव रामगोपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर रामपुर में दोबारा मतदान कराने को कहा है.
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.
बता दें कि आज़म खान को एक मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
वहीं सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने भी आरोप लगाया है कि लोगों को वोट ही नहीं देने दिया गया.
यह भी पढ़ें: हार्दिक, अल्पेश, जिग्नेश सभी आगे चल रहे- कैसी रही गुजरात की इस युवा ‘तिकड़ी’ की सियासी किस्मत