नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा में शुरुआती रुझानों में भाजपा 145 सीटों पर आगे चल रही है यानी बहुमत से कहीं आगे निकल गई है. जबकि कांग्रेस 24 सीटों पर और AAP 9 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि गुजरात में कुल 182 सीटे हैं. गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए चु 93 सीट पर चुनाव हुआ था.
बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, ने कहा ‘हमें और जनता को भरोसा है कि बीजेपी जीतेगी. बीजेपी ने जिस तरह से गुजरात में सुशासन कायम किया और लोगों को सुरक्षा दिया है तो निश्चित रूप से चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी.
हमें और जनता को भरोसा है कि BJP जीतेगी। BJP ने जिस तरह से गुजरात में सुशासन कायम किया और लोगों को सुरक्षा दिया है तो निश्चित रूप से चुनाव में BJP भारी बहुमत से जीतेगी। इससे तय होगा कि आने वाले 25 साल गुजरात का कैसा होगा: BJP उम्मीदवार हार्दिक पटेल,अहमदाबाद #GujaratElectionResult pic.twitter.com/UjeCLYHxhJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2022
हार्दिक ने आगे कहा ‘काम के आधार पर सरकार बन रही है. पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा या आतंकवादी हमला नहीं हुआ. लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी.’
‘वोटर्स ‘कमल’ दबाते हैं क्योंकि बीजेपी के तहत उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा. इसने सुशासन किया और इस भरोसे को मजबूत किया.’
Govt being formed on basis of work. No riots/terrorist attacks here in past 20 yrs. People know BJP met their expectations.They press 'Lotus' as their future will be safe under BJP. It did good governance&strengthened this trust: BJP candidate Hardik Patel#GujaratElectionResult pic.twitter.com/uvOnETc4fl
— ANI (@ANI) December 8, 2022
मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मतगणना प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया जाएगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी 182 सीट और आम आदमी पार्टी ने 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, कांग्रेस ने 179 और उसके सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो सीट पर चुनाव लड़ा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.