scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशNSA अजीत डोवाल ने आतंकवाद को खत्म करने पर दिया जोर, कहा- टेरर-फाइनेंसिग को करना होगा खत्म

NSA अजीत डोवाल ने आतंकवाद को खत्म करने पर दिया जोर, कहा- टेरर-फाइनेंसिग को करना होगा खत्म

डोवाल ने कहा, 'हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और भविष्य के बारे में काफी मंथन चल रहा है और काफी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.'

Text Size:

नई दिल्लीः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पहली भारत-मध्य एशिया बैठक में क्षेत्र में आतंकवाद को खत्म करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद को खत्म करने के लिए, टेरर-फाइनेंसिंग को खत्म करने के लिए शामिल होने वाले देशों से अपील की. मंगलवार को उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता की वजह से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है.

NSA अजीत डोभाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों, सुरक्षा परिषदों के सचिवों की पहली भारत-मध्य एशिया बैठक में स्वागत करते हुए कहा, ‘भारत के निमंत्रण को स्वीकार करके आपने उदारता का प्रमाण दिया है और यह चर्चा को बेहतर बनाता है. मध्य एशिया हमारा एक्सटेंडेड नेबर है.’

डोवाल ने कहा, ‘हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और भविष्य के बारे में काफी मंथन चल रहा है और काफी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध मध्य एशिया हमारे साझा हित में है.’

अफगानिस्तान के बारे में उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. तत्काल प्राथमिकताओं और आगे के रास्ते के संबंध में भारत की चिंताएं और इस जुड़े उद्देश्य हम सभी के आगे हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल संस्थाओं को सहायता प्रदान करने से बचना चाहिए. अफगानिस्तान सहित क्षेत्र में आतंकवादी नेटवर्क का बना रहना भी गहरी चिंता का विषय है. वित्तीय सहायता आतंकवाद का बढ़ावा देता है और आतंकवाद के इसका मुकाबला करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए.’

मध्य एशिया के साथ कनेक्टिविटी भारत के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है. हम इस क्षेत्र में सहयोग, निवेश और संपर्क निर्माण के लिए तैयार हैं. कनेक्टिविटी का विस्तार करते समय यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि पहल सलाहकारी, पारदर्शी और सहभागी हो.


यह भी पढ़ेंः विदेश मंत्री का दौरा हिन्द प्रशांत को लेकर फ्रांस की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है : फ्रांस


 

share & View comments