नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.
उत्तर प्रदेश के रामपुर सदर और खतौली विधानसभा, ओडिशा के पदमपुर, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार के कुरहानी और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सांसद थे. जबकि रामपुर सदर सीट आजम खान तथा खतौली सीट विक्रम सिंह सैनी के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई थी.
Uttar Pradesh | Voting for by-poll for Rampur assembly constituency is underway. Visuals from a polling booth in Daniyapur, as people cast their votes. #ByElections2022 pic.twitter.com/4ArA5HjOLp
— ANI (@ANI) December 5, 2022
आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में विधानसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था जबकि भाजपा विधायक विक्रम सैनी को 2013 के दंगा मामले में दो साल की कारावास के साथ विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया था.
आजम ने लगाया वोट न डालने देने का आरोप
सपा नेता और रामपुर सदर से पूर्व विधायक आजम खान ने भाजपा पर वोट ने डालने देने का आरोप लगाया. आजम ने कहा, ‘लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके साथ बर्बरता की जा रही है, उन्हें पीटा जा रहा है. लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. एक कॉलोनी के लोगों को घरों में बंद कर दिया गया है और वो हर जगह कह रहे हैं कि वोट न डालें.’
#MainpuriByElection | Barbarism being done & people being arrested, beaten up. Police are going to colonies & telling people not to step out to vote. People in one colony locked up their houses and migrated in fear. They are saying it everywhere to not cast votes: Azam Khan, SP pic.twitter.com/kE89PpQtRu
— ANI (@ANI) December 5, 2022
मैनपुरी से मुलायम की बहु मैदान में
मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा ने डिंपल का मुकाबला करने मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के पूर्व करीबी रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. मुलायम सिंह यादव के भाई और सांसद रामगोपाल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे मैनपुरी के कई बूथ पर एजेंटों को अनुमति नहीं दे रहे थे. हमने रिटर्निंग ऑफिसर से बात की, मैं पता लगाऊंगा कि क्या बाद में अनुमति दी गई थी. भाजपा के गुंडे नशे की हालत में हमारे एजेंट को धक्का देकर बाहर कर दिया. पुलिस और प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है.’
In Mainpuri, they weren't allowing agents at booths 141, 142, 143, 144, 145, 146. We spoke to Returning Officer, I'll find out if it was later allowed. Similarly, BJP goons came to powerhouse of Mainpuri in inebriated state & pushed our agent out.Police&admn are no help: RG Yadav pic.twitter.com/FzejUagboy
— ANI (@ANI) December 5, 2022
कई और राज्यों में हो रहा है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और ओडिशा में उपचुनाव हो रहा है. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन के बाद सीट खाली होने के कारण उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने यहां से मनोज सिंह मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को टिकट दिया है. ओडिशा में भी बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा राजस्थान के सरदारशहर सीट से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा की लंबी बीमारी के बाद देहांत हो जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर उनके बेटे अनिल कुमार को टिकट दिया है. बिहार के कुरहानी में राजद विधायक अनिल कुमार साहनी के विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण उपचुनाव हो रहा है.
इन सभी सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी और परिणाम हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी ने की मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील