scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतओडिशा को व्यापार सम्मेलन में 10.50 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलीं

ओडिशा को व्यापार सम्मेलन में 10.50 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलीं

Text Size:

भुवनेश्वर, चार दिसंबर (भाषा) ओडिशा को अपने प्रमुख व्यापार सम्मेलन के तीसरे संस्करण में 10.50 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिली हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह निवेशकों और राज्य दोनों के लिए लाभ की स्थिति है।

पटनायक ने शनिवार को कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि ‘मेक इन ओडिशा’ सम्मेलन में हमें 10.50 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिली हैं। इनसे 10.50 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-बाद के परिदृश्य में हमें जो शानदार प्रतिक्रिया मिली है उससे हम काफी खुश हैं।’’

मुख्यमंत्री ने सभी हितधारकों से कहा कि वे मेहनत से काम करें ताकि इन निवेश प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जा सके और ओडिशा में वृद्धि का एक नया दौर शुरू हो सके।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments