scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतआईसीएओ विमानन सुरक्षा रैकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंचा: डीजीसीए अधिकारी

आईसीएओ विमानन सुरक्षा रैकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंचा: डीजीसीए अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) की वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया है। चार साल पहले देश 102वें स्थान पर था।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में सिंगापुर शीर्ष पर है, उसके बाद यूएई और दक्षिण कोरिया का स्थान है। इस सूची में चीन 49वें स्थान पर है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरुण कुमार ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि नियामक ने भारत की सुरक्षा रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है और इसके परिणाम सामने हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments