scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया की बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को उड़ान फिर शुरू

एयर इंडिया की बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को उड़ान फिर शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) एयर इंडिया ने शुक्रवार को बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को की सीधी उड़ान सेवा फिर शुरू कर दी है। इसके साथ एयरलाइन की विभिन्न भारतीय और अमेरिकी शहरों के बीच हर सप्ताह 37 सीधी उड़ानें हो गई हैं।

टाटा समूह ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। उसके बाद से वह लगातार अपने नेटवर्क और बेड़े का विस्तार कर रहा है।

एयरलाइन ने बयान में कहा कि वह बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को की सीधी उड़ान फिर शुरू कर रही है। इस उड़ान का परिचालन सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, रविवार और बुधवार को होगा। इस उड़ान सेवा के लिए एयरलाइन बोइंग 777-200 एलआर विमान का इस्तेमाल करेगी। यह उड़ान शुक्रवार से शुरू हो गई।

एयर इंडिया ने इससे पहले बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को उड़ान का संचालन 20 मार्च, 2022 को किया था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments