नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा एक रबड़ कलपुर्जे की जांच के लिए बाजार से एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो-एन की 19,000 इकाइयां वापस मंगा रही हैं।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर डाले गये नोटिस में कहा कि वह बेल हाउसिंग में लगे रबड़ की जांच के लिए स्कॉर्पियो-एन की 6,618 और एक्सयूवी 700 की 12,566 इकाइयां वापस मंगा रही है।
इन इकाइयों को एक जुलाई से 11 नवंबर, 2022 के दौरान असेंबल किया गया है।
कंपनी ने कहा है कि उसकी डीलरशिप द्वारा व्यक्तिगत रूप से ग्राहकों से इस बारे में संपर्क किया जाएगा।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
