नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय रेल ने अप्रैल से नवंबर के बीच यात्री खंड से राजस्व में 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। रेलवे ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी।
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह में रेलवे की कुल अनुमानित 43,324 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 24,631 करोड़ रुपये रहा था।
आरक्षित यात्री खंड में एक अप्रैल से 30 नवंबर के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की कुल संख्या 10 प्रतिशत बढ़कर 53.65 करोड़ हो गयी। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 48.60 करोड़ रही थी।
वहीं आरक्षित यात्री खंड से प्राप्त राजस्व आलोच्य अवधि के दौरान 50 प्रतिशत बढ़कर 34,303 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 22,904 करोड़ रुपये रहा था।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
