scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतइलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी से दिसंबर में प्रभावित हो सकता है उत्पादन: मारुति

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी से दिसंबर में प्रभावित हो सकता है उत्पादन: मारुति

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि हाल के महीनों की तुलना में दिसंबर में कंपनी के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का अधिक प्रभाव पड़ सकता है।

एमएसआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि नवंबर में वाहनों के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का मामूली असर पड़ा।

पिछले महीने कंपनी का कुल उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़कर 1,52,786 इकाई रहा, जबकि पिछले साल नवंबर महीने में यह 1,45,560 इकाई रहा था।

सूचना में कहा गया है, ‘‘उत्पादन पर हाल के महीनों के मुकाबले 22 दिसंबर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का असर बढ़ सकता है। हालांकि, कंपनी इस प्रभाव को कम करने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments