scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशएमसीडी चुनाव : भाजपा ने साप्ताहिक बाजारों में रेहड़ी लगाने वालों को नियमित करने का ‘वादा’ किया

एमसीडी चुनाव : भाजपा ने साप्ताहिक बाजारों में रेहड़ी लगाने वालों को नियमित करने का ‘वादा’ किया

Text Size:

नयी दिल्ली , दो दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव का प्रचार थमने से महज कुछ घंटे पहले साप्ताहिक बाजारों में रेहड़ी लगाने वालो को नियमित करने का ‘वादा’ किया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा के अलावा सभी पार्टियां केवल रेहड़ी-पटरीवालों पर ध्यान केंद्रित करती हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाती हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आठ लाख रेहड़ी-पटरी वाले अपने जीविकोपार्जन के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

भाटिया ने कहा, ‘‘ हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं। नियमित करने की उनकी मांग रही है। उनकी मांगों पर संज्ञान लेते हुए आज हम पूरी जिम्मेदारी से कह रहे हैं कि नियमित करना उनका अधिकार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित करने और आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। जून 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम स्वनिधी’ योजना की शुरुआत प्रत्येक रेहड़ी-पटरी वाले को 10 रुपये की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने के लिए की थी। इस कदम का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।’’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में 11 जोन हैं जहां पर रात्रि बाजार लगेंगे और विशेष महिला बाजार भी लगाए जाएंगे।

भाटिया ने रेहड़ी-पटरी वालों की वसूली से रक्षा करने का भरोसा देते हुए वादा किया कि उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रत्येक रेहड़ीवाले को 20 हजार रुपये की मदद देने का वादा किया था। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ केजरीवाल सरकार द्वारा एक भी रेहड़ीवाले को यह 20 हजार रुपये की राशि नहीं दी गई।’’

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर (रविवार) को मतदान होगा और सात दिसंबर को मतगणना होगी। इस चुनाव के लिए शुक्रवार शाम को प्रचार अभियान थम जाएगा।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments