scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 289.88 लाख करोड़ रुपये के नये उच्च स्तर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 289.88 लाख करोड़ रुपये के नये उच्च स्तर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) शेयर बाजारों में जारी तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बृहस्पतिवार को 289.88 लाख करोड़ रुपये के अबतक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 184.54 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 63,284.19 के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में तेजी आठवें दिन जारी रही। इस दौरान यह 2,139.35 अंक यानी 3.49 प्रतिशत तक चढ़ा।

इन आठ दिनों में निवेशकों की संपत्ति 8,96,963.87 करोड़ रुपये बढ़ी, जिससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का एमकैप 2,89,88,217.01 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 63,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments